नोएडा, जनवरी 24 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। राहगीरों और बाजारों में खरीदारी करने गए ग्राहकों का मोबाइल समेत अन्य सामान झपटकर फरार होने वाले दो बदमाशों को सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूट का मोबाइल, चाकू और नकदी बरामद हुई है। बदमाशों के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में तीन केस दर्ज हैं। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल लूट लिया था। बाजारों में लोगों के कीमती सामान चोरी होने के कई अन्य मामले भी सामने आए थे। ऐसे में वारदात करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर दो शातिर बदमाशों को थानाक्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं, जो मौका पाकर लोगों...