फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। रविवार को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धानंद पार्क में सुबह 6 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि होंगे। राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...