हापुड़, जून 23 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा पटेल नगर स्थित रास-स्थली में भव्य रास-लीला के अंतिम दिन वृंदावन धाम से पधारे फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली द्वारा महारास लीला एवं श्याम सगाई लीला का मंचन हुआ। जिसे देख भक्त भाव विभोर हो गए। लीला मंचन में ठाकुर-ठकुराइन संग गोपियों के रासलीला का दर्शन कराया गया। ठाकुर जी के सगाई का अद्भुत दर्शन देखने को मिला। अंत में ठाकुर जी को लीची एवं आम के बंगले में डले झूले में नित्य निकुंज झूलन विहार कराया गया। रविवार सुबह भगवान जगन्नाथ जी की भव्य पालकी प्रभात फेरी लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए मौहल्ला ब्रह्मनान में विश्राम हुई। भगवान जगन्नाथ पालकी में सवार होकर साथ चल रहे थे। जय जगन्नाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। बुलंदशहर से आए तनुज गोस्वामी ने जगन्...