सिमडेगा, नवम्बर 7 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीएम श्री प्लस टू स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक रासमेला का समापन शुक्रवार को क्षेत्रीय लोकनृत्य, राटा जादूर आदि नृत्य और गीत प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इससे पूर्व गुरुवार की रात भी ऐतिहासिक राधाकृष्‍ण रासमेला का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। मोटिया संघ, रास मेला समिति और नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रास मेला का उदघाटन एसडीओ बैजु उरांव, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, प्रमुख जोसेफ लुगून ने संयुक्त रुप से किया। सुभाष साहू के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में लोगो ने रात भर गीत संगीत का आनंद उठाया। सर्वप्रथम राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु वंदना से हुई। कार्यक्रम में जगदीश बड़ाईक, इग्नेस...