कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। चंद्रशेखर आज़ाद जनकल्याण समिति ने महान क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की पुण्यतिथि पर कमला नेहरू पार्क में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे 'निन्नी' ने कहा कि बोस जी ने 1857 की क्रांति के बाद देश में क्रांतिकारी चेतना को जीवित रखने का कार्य किया। उन्होंने वायसराय हार्डिंग पर बम प्रहार और आज़ाद हिंद फौज की स्थापना में रास बिहारी बोस की भूमिका को याद किया। सभा में विजय नारायण शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, हर्षित शुक्ला, राजकुमार कुशवाहा और संदीप साहू सहित कई लोग उपस्थित रहे। समिति ने मांग की कि रासबिहारी बोस की प्रतिमा संसद परिसर में स्थापित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...