जामताड़ा, नवम्बर 6 -- रास पूर्णिमा के अवसर पर मयना धाम में संपन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को नारायण भोजन के आयोजन के साथ ही कुंडहित मुख्यालय स्थित मायनाधाम में चल रहा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गया. गुरुवार को कुंजबिलास के साथ नारायण भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें कुंडहित सहित आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि कुंडहित मुख्यालय स्थित मायनाधाम में प्रतिवर्ष रास पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा पाठ एवं हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का आयोजन कराया जाता है् जिसमें कुंडहित के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। बुधवार की रात को मायनाधाम के पुजारी विनय दास द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से रास पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की पूजा अ...