बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता क्षेत्र के ग्राम गोधनी में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन कृष्ण और रुक्मणी विवाह प्रसंग, भगवान गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारास लीला, रासलीला में भगवान शंकर का आना आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन सुन श्रोता भावविभोर हो गए। पंडित राजेश शुक्ल महाराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुर जी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। इस दौरान मुख्य यजमान गंगा प्रसाद तिवारी, आनंद स्वरूप द्विवेदी, सचिन द्विवेदी, लवकुश शुक्ला, महराजनारायण, देवशरण शुक्ला, मुन्ना द्विवेदी, विष्णुदत्त द्विवेदी, आलोक, रामेश्वर शुक्ला, इच्छराम त्रिवेदी, दीपक तिवारी, विकाश तिवारी, शशिकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे। ...