फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नीलम चौक पर बीती रात रास्ता मांगने पर कार सवार युवकों ने एक अधिवक्ता समेत दो लोगों से जमकर मारपीट की। उनकी कार भी तोड़ दी गई। आरोप है कि सभी युवक बीच सड़क अपनी कार खड़ी कर मार्ग को बंद कर रखा था। सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो वायरल के बाद से कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात शनिवार देर रात की है। पीड़ित जसमीत सिंह परिवार के साथ सेक्टर-16 में रहते हैं। वह पेशे से अधिवक्ता हैं और सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत में वकालत करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शनिवार रात वह अपने दोस्त स्वतंत्र के साथ नीलम चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद जब वह वापस जा रहे थे तो कुछ युवकों ने नीलम चौक पर ही बीच सड़क का...