बागपत, अगस्त 4 -- डगरपुर गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों और रास्तों में फैल गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या को लेकर नाराज ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने गलियों में भरे पानी में धान की पौध लगाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। गांव के लोगों का कहना है कि तालाब का गंदा पानी लंबे समय से गलियों और घरों तक पहुंच रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गांव में बुखार और त्वचा रोग जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं। लोगों को रोजाना इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। समस्या को लेकर गांव के राधे, कुणाल, अशोक, गजराज, बबलू, प्रवीन, मनीष, रोहित, महिपाल, सन्नी आदि ग्रामीण एकत्र होकर सड़कों पर भरे पानी में धान की रोपाई करने लगे। ग्रामीणो...