पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फूलांग गांव में मंगलवार के शाम मे रास्ते से लूना हटाने को लेकर उठे विवाद में हुई मारपीट में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फूलांग गांव निवासी 52 वर्षीय जगन्नाथ साव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से उसे लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों ने शव को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में लाया गया।सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच परिसर में स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए...