नोएडा, अक्टूबर 27 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तिलपता गांव में यातायात पुलिसकर्मी से हाथापाई का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रविवार सुबह पुलिसकर्मी को घेरकर मारपीट का प्रयास किया। उसके साथी ने वीडियो बनाना चाहा तो मोबाइल छीन लिया। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक यातायात पुलिसकर्मी नीरज रविवार सुबह तिलपता गांव में नागर डेयरी के पास सुबह 11.30 बजे ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक स्कूल बस नागर डेयरी के पास खड़ी थी। इससे यातायात बाधित हो रहा था। दादरी से तिलपता की ओर आने वाले मार्ग पर जाम लग रहा था। यातायात पुलिसकर्मी ने चालक से बस को हटाने के लिए कहा, लेकिन चालक बस हटाने को तैयार नहीं हुआ। बाद में चालान करने के डर चालक बस को हटाने लगा। इसी दौरान नागर डेयरी के पास गली से निकले एक वाहन के चालक ने याता...