अमरोहा, मई 6 -- कोतवाली क्षेत्र में गंगा तटबंध पर रविवार रात बाइक को रास्ता न देने के विवाद में राजमिस्त्री की पांच युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पांचों आरोपी बाइकों पर सवार थे और शादी समारोह में शामिल होने रहरा जा रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से एक युवक हापुड़ का, जबकि बाकी चार गाजियाबाद के रहने वाले हैं। परिजनों के मुताबिक 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र विजयराम जाटव रविवार रात खाना खाने के बाद गांव से सटे गंगा तटबंध के रास्ते पर टहलने निकला था। इस दौरान हाईवे के जीरो प्वाइंट से होते हुए दो बाइकों पर सवार पांच युवक तटबंध के रास्ते पर पहुंचे। वे रहरा के गांव पथरा में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। आगे चल रहे शीशपाल को साइड देने के लिए उन्होंने हॉर्न बजाया, लेकिन शीशपाल रास्ते से नहीं हटा। इस पर आपा खोए युवकों न...