अमरोहा, मई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी राजमिस्त्री की गंगा तट बंध के रास्ते से न हटने के विवाद में गाजियाबाद व हापुड़ के पांच युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी रहरा थाना क्षेत्र के गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। राज-मिस्त्री का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के मुताबिक 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र विजयराम जाटव रविवार रात खाना खाने के बाद गांव से सटे गंगा तट बंध के रास्ते पर पैदल टहलने निकला था। इस दौरान हाइवे के जीरो प्वाइंट से होते हुए रहरा के गांव पथरा में आयोजित शादी समारोह में जा रहे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने बाइक का हार्न बजाया। शीशपाल रास्ते से नहीं हटा तो युवकों ने बाइक रोककर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू...