गोरखपुर, नवम्बर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पंसरही निवासी चन्द्रिका सिंह के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है। घटना 10 नवंबर की रात की है। चन्द्रिका सिंह के अनुसार, उनके घर पर बह्भोज का कार्यक्रम था। शाम के समय उन्होंने अपना ट्रैक्टर भोला यादव के दरवाजे पर खड़ा किया था। रात में उनका बेटा रामपुकर उर्फ भोलू ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने के कारण उसे धक्का देकर घर ला रहा था। इसी दौरान गांव के रोहित उर्फ बाबी और कुशीनगर जनपद के थाना अहिरौली के खोठ्ठा निवासी अजीत मोटरसाइकिल से पहुंचे। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को कहा। रामपुकर ने बताया कि ट्रैक्टर का एक्सल टूटा है और वह तुरंत हटा देगा, लेकिन इसी बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रोहित उर्फ बाबी औ...