बरेली, जुलाई 20 -- रास्ते से गुज़र रहे रिटायर्ड शिक्षक पर टूट कर गिरा बिजली का खम्भा, मौत नवाबगंज । बिजली के जर्जर खम्भे और तार बदल रहे ठेकेदार की लापरवाही से एक खम्भा सड़क से गुज़र रहे एक रिटायर्ड शिक्षक के ऊपर टूट कर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि खम्भे को बदल रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। उनकी मौत की खबर मिलते ही बड़ी तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ खूब हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे जेई ने उन्हें समझा बुझा कर शांत किया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उनकी मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खंजनपुर गांव में बिजली के जर्जर खम्भों और तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को ठेकेदार के कहने पर मज...