सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- पडरौना। हादसे के दौरान अपने पैतृक गांव गड़हिया से कुशीनगर लौट रहे कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने तत्काल घटना स्थल पर रूक कर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचवाने तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद विधायक वहां से कुशीनगर के लिए रवाना हुये। -- पटहेरवा पुलिस ने दिखाई तत्परता पडरौना। हादसे के बाद पटहेरवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये मौके पर पहुंच कर कार से श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में काफी मशक्कत की है। थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़ कर बाहर निकालने से लगायत घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक देवदूत बनकर डटे रहे। ----- सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौ...