शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में व्यापारी को पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी राजकुमार राठौर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे दुकान से घर पर जा रहे थे तभी रास्ते में अंकुश राठौर, आशु राठौर, शरीफ अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर खड़े थे। राजकुमार ने गाड़ी रास्ते से हटाने के लिए कहा तो सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि कपड़े भी फाड़ दिए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में अंकुश राठौर, आशु राठौर निवासी तारीन गाड़ीपुरा, शरीफ निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिऱोज, जा...