हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर में मारपीट करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव अखईपुर निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र श्यामलाल सिंह का आरोप है कि उनका बेटा अनुराग पड़ौस की दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था। तभी गांव के गौरव पुत्र बनवारी ने अन्नू को गाली देकर रोक लिया और मारपीट करने लगा। बेटा गौरव से बचकर भागा तो आरोपी गौरव, बनवारी, कृष्णा व छोटूराम, अन्नू को जबरन पकडकर मारते पीटते हुए छोटूराम के झीने में खीचते हुए छत पर ले गये। आरोप है कि चारों ने एकराय होकर बेटे को मारा पीटा और छत से नीचे फेंक दिया। जिससे अन्नू घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो प...