दुमका, जुलाई 12 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि।सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप से हंसडीहा बेलटिकरी गांव की एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में उक्त विवाहिता का पति हिमांशु कुमार ने सरैयाहाट थाना में सन्हा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उसकी बर्ष 2023 में बिहार जमुई जिले के बटिया कटहरा टांड़ गांव में निशा कुमारी के साथ शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी सांस ससुर से अलग होने को लेकर विवाद करने लगी। लेकिन वह पिता का एक लौता पुत्र हैं साथ ही उसके पिता को ब्लड कैंसर है। उसकी सेवा उसके पुत्र ही किया करता है। ये सभी उसकी पत्नी को अच्छा नहीं लगता था। वह अलग होने की बात करती रहती थी। इस संदर्भ में जमुई जिले के न्यायालय में केस दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई 30 जून को हुई और उसकी ...