गोंडा, मई 20 -- खोरहसां, संवाददाता। दबंगों की ओर से जबरन रास्ता बनाने को लेकर एक परिवार गोंडा अयोध्या नेशनल हाईवे पर लेट गया। एक घंटे बाद पुलिस पीड़ित परिवार को जबरन नगर कोतवाली उठा ले गई। इससे वाहनों की आवाजाही थमी रही। नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचे झंझरी निवासी कैलाश प्रजापति के मुताबिक उम्मेदजोत ग्राम पंचायत में ठाकुरद्वारा पर उनका पुराना मकान बना हुआ है। घर के पीछे ऊंचे झंझरी के ही कुछ लोगों की जमीन है। कैलाश के परिवार का कहना है कि हाईवे से विपक्षी का कोई रास्ता नहीं है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ता है। बस इसी को लेकर लम्बे समय से विवाद होता रहा है। कैलाश के परिवार वालों को पुलिस रास्ता के विवाद के कारण कई लोगों को जेल भी भेज चुकी है। परिवार पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगा रहा है। बताया जाता है मंगलवार को आरोपियों ने जबरन ...