मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- कांशीराम मऊ कॉलोनी में रास्ते का विवाद गर्माता जा रहा है। कमिश्नर के निर्देश पर गठित टीम के सर्वे के बाद भी विवाद नहीं निपट सका है। इससे लोगों में प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कालोनी के लोग एमडीए आफिस पहुंचे और उन्होंने सचिव को ज्ञापन दिया। उनके द्वारा जल्द विवाद निपटाने का आश्वासन दिया गया। मंगलवार को मऊ कालोनी के काफी संख्या में लोग दिल्ली रोड स्थित मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन एमडीए सचिव पंकज वर्मा को सौंपा। कहा कि रास्ते का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। यह भी बताया कि 2007 में विकास प्राधिकरण के द्वारा रास्ता दिया गया था, इसी आधार पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मकान बनाए हैं। बाद में जानकारी हुई कि रास्ता रेलवे की जमीन पर दिया गया ह...