लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, संवाददाता। तालकटोरा इलाके में एक युवक इस कदर नशे में धुत हुआ कि रास्ते में एक मंदिर के पास सो गया और जब सुबह सोकर उठा तो चोर उसकी बाइक, मोबाइल आदि पार हो चुके थे। घटना को लेकर पीड़ित ने केस दर्ज करा दिया है। राजाजीपुरम के जलालपुर फाटक पीतांबर खेड़ा निवासी अमन राजपूत के मुताबिक मंगलवार की रात वह अलीगंज से घर के लिए निकला था। इस दौरान वह काफी नशे में था। नशे में होने के कारण वह बाइक नहीं चला पा रहा था। जिसके चलते वह राजाजीपुरम स्थित एक मंदिर के पास रुक गया और वहीं वह सो गया। भोर पहर जब उसकी आंख खुली तो उसकी बाइक, मोबाइल, एक हजार कैश व पर्स आदि गायब था। घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंचा। उसके बाद तालकटोरा थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...