संभल, अप्रैल 27 -- थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव मिलक सेजना में शनिवार शाम रास्ते में सवारियों को उतरवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। हालांकि गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कर दिया। घटना के बाद एक पक्ष ने हयात नगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मिलक सेजना निवासी सुखवीर पुत्र जयपाल सिंह ग्राम कैली पतरासी से ऋषिपाल पुत्र सोनपाल की बेटी की विदाई कराकर घर लौट रहा था। जब वह अपने गांव में सुखराम के घर के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही बोलेरो जिस पर पुलिस की लाइट लगी थी, रास्ता रोककर खड़ी थी। बुलेरो को गांव का ही जसवीर यादव उर्फ काली चला रहा था, साथ में पुष्पेंद्र यादव उर्...