एटा, अगस्त 12 -- गांव नगला बंजारन में रास्ते के विवाद को लेकर चचेरे-तहेरे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट शुरू हुई। इस दौरान ततेरे भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई को नीचे फेंक दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार रात को कोतवाली अलीगंज के गांव नगला बंजारन निवासी सलमान (30) पुत्र शब्बीर शौच को जा रहा था। रास्ते में ततेरे भाई मुश्ताक पुत्र सुल्तान, भाई सलीम का दरवाजा लगा हुआ था। सलमान ने दरवाजे की चाबी मांगी। इसी बात पर को कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया। दोनों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। आरोप है कि ततेरे भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई सलमान को छत से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई।...