गंगापार, जुलाई 2 -- कस्बा भारतगंज के मोहल्ला चिकान से लेकर तिमुहानी गली समेत कई मुख्य मार्गों पर झूलते व बेहद नीची ऊंचाई पर लटकते विद्युत तार जन-जीवन के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। यह तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि मानो ज़मीन से टकरा जाएंगे। राहगीरों, बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों की जान हर समय खतरे में बनी हुई है। कस्बे के समाजसेवी रवि भूषण द्विवेदी ने बताया कि इन तारों को ऊंचाई पर कर दुरुस्त करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। रविवार को इन्हीं मार्गों से मोहर्रम का ताजिया जुलूस भी निकलेगा। जब इस सम्बन्ध में भारतगंज अवर अभियंता गणेश प्रसाद यादव से बात की, तो उ...