अमरोहा, नवम्बर 22 -- जोया। रास्ते में लघु शंका कर रहे युवक को पीट दिया गया। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली थाना क्षेत्र के गांव ढेला नगला निवासी काबेंद्र सिंह शेखूपुर चौराहे पर गन्ना सेंटर के पास सड़क किनारे लघु शंका कर रहा था। इसी दौरान मिलक गांव के रहने वाले पुनीत ने कहासुनी के बाद अपने दो साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...