बागपत, मई 4 -- रटौल-लोनी मार्ग पर नाले के निर्माण कार्य के चलते रास्ते में जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हैं। जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के लोगों ने इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। रटौल में ईदगाह से लेकर गंदे नाले तक पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी को समय पर न हटाए जाने के कारण रास्ते पर अव्यवस्था फैल गई है। इससे न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि आसपास की दुकानों में धूल-मिट्टी भर रही है, जिससे सामान भी खराब हो रहा है। स्थानीय दुकानदार निजामू, सुनील, मनोज, सलीम और राजेन्द्र आदि ने बताया कि ठेकेदार से कई बार मिट्टी हटाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने निर्...