कन्नौज, अप्रैल 30 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को कुछ लोगों ने घर वापस जाते समय रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। सोमवार की शाम ग्राम महरिया निवासी शिवाकांत बाजार करके गुरसहायगंज से घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के संगम उर्फ बौरा व रामबख्स ने उसे घेर लिया। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसे पीट कर घायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट दर्ज करके इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...