कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल के कनैली चौराहा के समीप बाइक सवार युवक को हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। युवक को डंडा से मारा गया, इससे चोटें आई। घायल की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के नरेंद्र बारा निवासी राहुल पुत्र रामलोटन ने सरायअकिल थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार की शाम करीब सात बजे अपनी बाइक से वापस आ रहा था। इसी दौरान कनैली चौराहा के समीप बंथरी गांव सुनील व उसके सगे भाई अनिल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका उसने विरोध किया तो उसको डंडा से पीटा गया। इससे उसको चोटें आई। स्थानीय लोगों के बीचबचाव करने पर उसकी जान बची। पुलिस ने राहुल की तहरीर पर सुनील, अनिल व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू ...