हापुड़, फरवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में घेर पर जा रहे युवक पर रास्ते में दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल को बचाने पहुंचे चचेरे भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव कांवी की मढैया निवासी विकास ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को गांव खेड़ा रघुनाथपुर स्थित अपने घेर में जा रहा था। रास्ते में गांव के रहने वाले टीटू, जानी, दीपक और विकास ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चचेरा भाई सुमित वहां पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। चचेरा भाई प्रवीन और सोनू को आता देख कर चारों ज...