हरिद्वार, अप्रैल 17 -- हरिद्वार। खेत में काम से जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस ने चार दोस्तों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक सलेमपुर महदूद रानीपुर निवासी जुबैर पुत्र सज्जाद ने शिकायत कर बताया कि 14 अप्रैल को वह अपने से अपने खेत पर जा रहे थे। आरोप है कि नए कब्रिस्तान के सामने पहुंते ही बाबर, फरागत, वक्कार निवासीगण सलेमपुर महदूद और खालिद निवासी गढ़मीरपुर ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। उसने रॉड को हाथ से रोक लिया, जिस कारण हाथ में फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि इन चारों के अलावा मुजफ्फरनगर यूपी निवासी कासिम ने मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस...