रामपुर, मार्च 20 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र बाजावाला मुर्तजा 25 फरवरी की शाम स्कूटी पर सवार होकर अपने काम करके वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह स्टार चौराहे के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार लोगों ने उसे ओवरटेक किया और रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिलाल और हिलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...