गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ मोड़ के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया गया। मारपीट के दौरान ही सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और बीच बचाव किया तथा मारपीट में बुरी तरह जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी 35 वर्षीय पिंटू तांती को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। इस संबंध में घायल पिंटू की मां माया देवी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। माया का कहना है कि उसका बेटा पिंटू अपना गैरेज बनियाडीह जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में रोककर लगभग 8-10 लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में अकदोनी कला निवासी भुनेश्वर दास एवं उसकी पत्नी मुन्नी कुमारी तथा अन्य शामिल है। इन लोगों ने उसके बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेह...