रामपुर, जुलाई 11 -- रामपुर। डिबडिबा की सुभाष नगर कॉलोनी निवासी अर्जुन अपने दोस्त विपिन के साथ घर जा रहा था। रास्ते में सोढ़ी कॉलोनी निवासी सानिया, प्रथम, करन और मॉडल कॉलोनी रुद्रपुर निवासी रिंकू ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि सभी ने रंजिशन लाठी-डंडों से हमलाकर उसे व उसके दोस्त को घायल कर दिया। इसके बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...