रामपुर, सितम्बर 11 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भोलापुर निवासी चूरी लाल नौ सितंबर की रात अपने घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही चंद्रपाल, विशाल, विजय, दिनेश ने उसे रंजिशन घेर लिया। सभी ने गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...