रामपुर, दिसम्बर 25 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के पैगंमबरपुर निवासी गीता ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति सब्जी का ठेला लगाते है। आरोप है कि 17 दिसंबर को गांव के ही राम कुमार से महिला के पति का विवाद हो गया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर राम कुमार और हीरावती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...