रामपुर, नवम्बर 27 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर निवासी रंधीर सिंह 25 नवंबर को कार से अपने घर जा रहे थे। कार में उनका पुत्र सुखविंद्र सिंह भी था। रास्ते में ग्राम रम्पुरा बुजुर्ग में उधम सिंह नगर के मोहल्ला भदईपुरा निवासी हरदेव सिंह उर्फ काला सिंह ने अपने कुछ अज्ञात साथियों की मदद से उनकी कार को रोक लिया। आरोप है कि सभी लोगों ने कार रोककर उन्हें व उनके पुत्र के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...