बगहा, जुलाई 12 -- रामनगर। गाली गलौज व मारपीट के मामले में नगर के कुरैशी टोला निवासी शमीम कुरैशी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने हाजी टोला निवासी तबरेज आलम व तारिक तबरेज को नामजद कराया है। घटना बीते 6 जून की बताई गई हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया हैं कि वह मोहर्रम जुलूस में शामिल होकर लौट रहा था। उसी दौरान भगत सिंह चौक पर इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...