सीतापुर, नवम्बर 13 -- भदफर, संवाददाता। लहरपुर के भदफर मेंबुधवार रात तीन नकाब पोश बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को रोक लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने उनकी पिटाई कर 10 हजार रुपये, दो मोबाइल और एक बाइक लूट ले गए। तहरीर पर लहरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। लखीमपुर खीरी धौरहरा के शेखनपुरवा निवासी बुधवार को खालिद अपने साथी सब्बन और समीर के साथ लहरपुर स्थित भट्ठे पर ईंट बुक कराने आए थे। खालिद के मुताबिक रात आठ बजे तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। रात आठ बजे वह भदफर के पास पहुंचे थी तभी बीच सड़क वहां पहले से खड़े बाइक सवार तीन नकाब पोश बदमाशों ने रुकने के लिए। बाइक की रफ्तार बढ़ाने पर बदमाशों उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। बाइक रोकते ही तीनों बदमाश उन लोगों पर टूट पड़े। पिटाई कर उनके पास से 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया।...