रामपुर, नवम्बर 27 -- बाइक सवार दो युवकों को रास्ते में रोककर मारपीट की गई। लोहे के भारी हथियार से बाइक में तोड़फोड़ करते हुए हमलावर सोने की चेन और नगदी छीनकर फरार हो गए। चौकी पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बुधवार की दोपहर नगर के मुख्य बाजार निवासी दीपक वर्मा अपने साथी आदिल के साथ बुलेट बाइक से जिम का सामान लेने के लिए बाजपुर जा रहे थे। आरोप है कि दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर शिकारपुर से आगे एक स्कूल के नजदीक कई लोगों ने जबरन बाइक रोक ली। मामूली कहासुनी के बाद दीपक और आदिल के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे के भारी हथियार से प्रहार कर बाइक में तोड़फोड़ करते हुए दीपक के गले से सोने की चेन और जेब से नगदी छीनकर आरोप...