उन्नाव, जुलाई 30 -- बांगरमऊ। तारीख पर जा रहे ग्रामीण को रास्ते में रोककर पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आरोपितों पर केस दर्ज कराया है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तामोरिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले मदारी के बेटे प्यारे लाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 21 जुलाई वह गांव से निकलकर तारीख पर पैदल जा रहा था। तभी रास्ते में पवारणखेड़ा गांव के निकट विपक्षी बाइक से आए तथा रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगे। तभी लात घूंसे से उसकी पिटाई करने लगे। उसके चीखने पर विपक्षी जानमाल की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...