गोरखपुर, जून 26 -- जंगल कौड़िया। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगतबेला में रास्ते में मिट्टी डालने के विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों को पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जगतबेला निवासी गौरव विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि बरसात होने के कारण रास्ते में पानी जमा हो रहा था। इस वजह से अपनी ही जमीन पर मिट्टी डाल रहा था ताकि रास्ता सही हो सके। इसी बात को लेकर पट्टीदार सुग्रीव विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, गांव के ही ज्ञानचंद यादव उर्फ मुन्ना यादव, अजीत यादव के साथ मिलकर एक राय होकर घर पर धावा बोलकर मारपीट किए। जिसमें परिवार के लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...