मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- ग्राम कुटेसरा में रास्ते में भरे पानी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौच के साथ खूब लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। दोनो पक्षो के चार महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में रास्ते में भरे पानी को लेकर दो पक्षों मारूफ व सिराज के बीच में विवाद हो गया। विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में मारूफ़ पक्ष से हारून व सायरा बानो पत्नी महरूफ तथा सिराज पक्ष से अकरम पुत्र सिराज महक पत्नी इकराम,शबनम पत्नी इकराम,साजिदा घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि रास्ते में पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। लेकिन अभी त...