प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- लक्ष्मणपुर। स्थानीय ब्लॉक के बोझवा गांव में सड़क किनारे जलनिकासी के लिए नाली नहीं है। मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त सड़क लोगों को पहले ही दर्द दे रही थी। अब बारिश से जलभराव हो गया है। इससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूली वाहन इसमें फंस जाते हैं तो बाइक और साइकिल से आने जाने वाले लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। बोझवा से बहुंचरा जाने वाली सड़क पर बनी समस्या को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं है। इससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने ब्लॉक, जिलाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...