बांका, जुलाई 30 -- बांका। एक संवाददाता सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में कांवरिया श्रद्धालु भारी भीड़ के कारण प्रायः बिछड़ जाते हैं, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की सहायता हेतु बांका जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कच्ची कावड़िया पथ पर विभिन्न स्थलों पर सूचना केंद्र संचालित किए गए हैं। इन केंद्रों में कार्यरत प्रचारक आपसी समन्वय के माध्यम से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने में सतत प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में आज आजमगढ़ निवासी नव्या कुमारी, जो विगत कुछ समय से लापता थीं, को सूचना केंद्र देवासी में सकुशल उनके परिजनों से मिला दिया गया। इस मानवीय पहल के लिए नव्या कुमारी के परिजनों ने बांका जिला प्रशासन एवं सूचना केंद्र टीम के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। वहीं अंशु कुमार, पिता...