हापुड़, मई 4 -- रेलवे रोड पर रविवार को एक युवती और एक युवक आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वहां पर पहुंची एंटी रोमियो स्क्वाड ने दोनों को पकड़ लिया और बिना किसी वजह के थाने में बैठा दिया। जिसके बाद दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और उनको सुपुर्दगी में सौंप दिया। पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। भारतीय संविधान में साफ तौर पर उल्लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर आ जा सकता है। साथ ही उसको किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने की आजादी है। लेकिन सिंभावली पुलिस की एंटी स्क्वाड टीम ने एक युवक और युवती को रास्ते में बातचीत करते हुए पकड़ लिया। जैसे दोनों ने रास्ते में बातचीत करने में कानून व्यवस्था में खलल डाल दिया हो। पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचा दिया। जिसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाया और उनको...