प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- कुंडा, संवाददाता। रास्ते में बाइक खड़ी करने से मना करने पर युवक ने सुरक्षा गार्ड से अभद्रता व गाली गलौच करते हुए हंगामा किया। स्वास्थ्यकर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। गार्ड ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में सुरक्षा और वाहनों को व्यवस्थित कराने को सुरक्षा गार्ड की तैनाती है। बुधवार को सुरक्षा गार्ड बाल गोविंद सीएचसी के बाहरी हिस्से में ड्यूटी पर था। तभी एक युवक बाइक से पहुंचा और रास्ते में ही बाइक खड़ी करने लगा। सुरक्षा गार्ड ने रास्ते से बाइक हटाने को कहा तो वह अभद्रता करने लगा। गार्ड ने कहा, इधर से एम्बुलेंस आती हैं, रास्ते में बाइक खड़ी रहेगी तो कैसे एंबुलेंस कैसे जाएगी, लेकिन युवक बिफर गया और हंगामा करते गाली गलौच करने लगा। मामला ...