गंगापार, अक्टूबर 29 -- पिछले तीन दिनों से मांडा क्षेत्र के बदौआ शिवपुर मार्ग पर फंसे बालू लदे डंपर के न निकल पाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिसिया परमिट से इस मार्ग पर संचालित बालू लदे ट्रकों और डंपर के चलते अक्सर इसी तरह कई दिनों तक जाम लगा रहता है। तीन दिन पहले मांडा क्षेत्र के बदौआ शिवपुर मार्ग पर फंसे बालू लदे एक डंपर के कारण आम राहगीरों को रास्ता जाम होने के वजह से आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बढ़वारी गांव के समीप भी नहर की पटरी काफी नीचे दब जाने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। इन दिनों जब पानी की जरुरत नहीं है, तो नहर भी चल रही है, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बदौआ शिवपुर मार्ग पर पुलिसिया मिलीभगत से बालू की निकासी चरम पर है। बड़े ट्रकों और डंपर से बालू निकासी के...