फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- गाजीपुर। कस्बे के औगासी रोड स्थित उपकेंद्र के समीप नई बिजली की लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा हफ्तों पहले से ही रोड़ किनारे पोल डलवा दिए गए हैं। नतीजतन मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन सवार आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। सबसे अधिक समस्या वाहन सवारों को ओवरटेक करने के दौरान आती है, जब अचानक पोल के आ जाने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद राहत नहीं मिल पा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...