रुडकी, जून 29 -- रविवार सुबह हुई बारिश के कारण रुड़की कलियर मार्ग पर एक शीशम का पेड़ सड़क पर गिर गया। जिसके कारण रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वह से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पेड़ गिरने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटवाकर सड़क से हटवाया। तब जाकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...